Thursday 27 September 2012

प्रवक्ता संघ ने शिक्षा विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा

अलग से बने विभाग
संघ ने विभाग से मांग की है कि स्कूल शिक्षा निदेशक का अलग से विभाग बनाया जाए। वर्तमान उच्च शिक्षा निदेशालय में कालेज शिक्षा अधिकारियों का राज कायम है। ऐसे फैसले प्रवक्ताओं के हित में नहीं हैं। अतिरिक्त कार्यभार का वे विरोध जताते हैं। 


Read More ->>

Sunday 11 December 2011

राज्य कार्यकारिणी की पहली बैठक



दीनांक 6 दिसम्बर 2011 को हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रधान श्री नरोत्तम ठाकुर की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहलां में आयोजित की गयी।श्री कमल कुमार प्रधान जिला उना ने  श्री नरोत्तम ठाकुर के उना पधारने पर फूलों का गुलदस्ता भेंट देकर स्वागत किया।विशिष्ट आमंत्रित सदस्य प्राधानाचार्य श्री सुशील शर्मा ने प्रदेश प्रवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरोत्तम ठाकुर को शपथ दिलाई।राज्य कार्यकारिणी की इस पहली बैठक में चर्चा के बाद Demand Charter तैयार किया जायेगा।


   
श्री राजेन्द्र ठाकुर ने HPSLA की अब तक की सफलातायें बताई।
üजीएसएलयू पंजाब से मिलकर पंजाब सरकार से 5400 ग्रेड पे दिलवाना।
üपहली बार प्रवक्ता को हैडमास्टर के बराबर दर्जा दिलवाना।
üप्रधानाचार्यों की पुनर्नियुक्ति समाप्त करवाने के प्रयास अंतिम चरण तक पहुंचाना
üतदर्थ् के प्रवक्ताओं को सामुहिक रूप से वितिय लाभ दिलवाना 
üContract Lecturers  Para Lecturers को छुट्टियों का वेतन दिलवाना।
ü50% परिणाम की शर्त हटाई जाने के प्रयास अंतिम चरण में पहुंचाना


वित सचिव श्री राजगीर ने बताया कि वर्ष 2011-14 के लिये 4813 प्राधयापकों ने सदस्यता प्राप्त की।वित सचिव ने बताया कि सदस्यता से प्राप्त राशि से राज्य का भाग रुपये 8,71,740/- बनता है।पिछ्ली कार्यकारिणी ने वित्तीय रिपोर्ट में रुपये 39119/- का घाटा दिखाया है।पिछ्ली कार्यकारिणी ने रुपये 8,71,740/- में से सिर्फ चुनाव करवाने के लिये पहले ही रुपये 2,55,826/- खर्च कर दिये,जो कि वर्तमान कार्यकारिणी को मिलने चाहिये थे।इसमें से अकेले राज्य के चुनाव (नाहन) पर रुपये 1,12,000/- खर्च किये गये,जबकि पिछ्ले राज्य के चुनाव( सुन्दरनगर) में करीब रुपये 36,000/- खर्च हुये थे। रुपये 1,12,000/- बिल अभी तक प्राप्त नहीं हुये हैं।इस तरह से उन्हें पिछ्ली कार्यकारिणी से रुपये 6,15,914/- प्राप्त हुये।



श्री राजेन्द्र ठाकुर ने हाउस के सामने चर्चा के लिये अजेंडा रखा
üRecruitment and Promotion(R & P) नियमों मे बद्लाव।
üनये ग्रेड पे को लागू करवाना।
üटाईम सकेल 4-9-14 को लागू करवाना।
ü25% Lecturers को कॉलेज़ कैडर में जाने के अवसर हेतु।
üContract व पैरा Lecturers को छुटियां देने हेतु।
üवोकशनल प्रवक्ताओं को कोटा दिये जाने हेतु।
üपी जी टी पदनाम बदलकर Lecturer किये जाने हेतु।
üप्रधानाचार्यों की पुनर्नियुक्ति समाप्त करवाना।
üVice-Principals के पद सुज्रित किये जाने हेतु।
üएमफिल और पीएचडी कर चुके लेक्चरर को विशेष वेतन बढ़ोतरी देने हेतु।
üScience Lecturers को प्रायोगिक भत्ता देने हेतु ।
üनियुक्तिकरण पांच साल में एक बार किये जाने हेतु
üContract Lecturers को B.Ed. की शर्त से छूट देने हेतु।
üपैरा प्रवक्ताओं को नियमित करने के प्रक्रिया शुरू करने हेतु।

किसने  क्या कहा ?
श्री कमल कुमार जिला ऊना के प्रधान ने सबसे पहले श्री नरोतम ठाकुर और उनकी कार्यकारिणी को बधाई दी।श्री कमल कुमार ने कहा:
ü पी जी टी पदनाम बदलकर लेक्चरर किया जाये।
ü टाईम सकेल 4-9-14 दूसरे विभगों के संघों से तालमेल बिठाकर सरकार से जल्द से जल्द लागू करवाया जाये।ü +1 और +2 के लिये अलग से निदेशालय बनाया जाये।
ü Contract Lecturers को B.Ed. की शर्त से छूट दी जाये।
ü Commissioned Contract Lecturers की जायेज मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाये।
üयू जी सी के नियम पूरा करने वाले प्रवक्ताओं को कॉलेज़ कैडर में जाने के अवसर प्रदान कियी जायें।ü Vacation Schedule को विचार विमर्श के बाद बद्ला जाये।
ü पैरा प्रवक्ताओं को नियमित करने के प्रक्रिया को शुरू किया जाये ,क्योंकी इनके 2012 में 8 साल पूरे होने वाले हैं।
üContract Lecturers जो कि संघ की करयाकारिणी में शामिल हैं, उन्हे special casual leaves दिलवाईं जाये।
ü पैरा प्रवक्ताओं को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सभी प्रकार के कार्यों में शामिल किया जाये।
üLecturer से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति संख्या के आधार पर होनी चहिये इसके लिये कानूनी लड़ाई लड़नी चाहिये।



श्री हरि शर्मा जिला शिमला के प्रधान ने सबसे पहले श्री नरोतम ठाकुर और उनकी कार्यकारिणी को बधाई दी। साथ में उन्होने श्री कमल कुमार जिला उना के प्रधान का कार्याकारिणी की पेहली बैठक उना में करवाने के लिये धन्यावाद किया ।
श्री हरि शर्मा ने कहा :
F पी जी टी पद्नाम बदला जाये।
F Contract Lecturers को B.Ed. की शर्त से हटाई जाये।
F Science Lecturers को प्रायोगिक भत्ता दिया जाये ।
F Contract व पैरा Lecturers को छुटियां नियमित Lecturers के बराबर दी जायें।
F Commissioned Contract Lecturers को तीन साल बाद नियमित किया जाये।
F सारे प्रवक्ता एक ही संघ में होने चाहिये।
F सभी Contract Lecturers को वितिय लाभ मिलने चाहियें।
F 25% Lecturers को कॉलेज़ कैडर में जाने का मौका मिलना चाहिये।
Fवरिश्ठ माध्यामिक पाठशालाओं में हैड्मास्टर नियुक्त नहीं होने चाहिये।
F हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ का सविंधान बदला जाये।
श्री हरि शर्मा ने सविंधान के बारे में  ने कुछ आप्त्तिजनक बात भी की थी, जो कि संघ के लिये ठीक नहीं है।


श्री प्रेम लाल जिला सिरमौर् के प्रधान ने श्री नरोतम ठाकुर और उनकी कार्यकारिणी को बधाई दी।
श्री प्रेम लाल ने कहा :
मैं जिला शिमला के प्रधान द्धारा की गयी सभी मांगों का समर्थन करता हूं।
इसके इलावा
Ø प्लस वन और प्लस टू के लिये अलग से निदेशालय बनाया जाये।
Ø Recruitment and Promotion(R & P) नियमों को बदला जाये।
Ø टीचर डायेरी का विरोध किया जाये।
Ø Commissioned Contract Lecturers को तीन साल बाद नियमित किया जाये।

श्री संजीव ठाकुर जिला हमीरपुर के प्रधान ने श्री नरोतम ठाकुर और उनकी कार्यकारिणी को बधाई दी
श्री संजीव ठाकुर ने कहा कि पीछ्ली कार्यकारिणी ने 5000 ग्रेड पे दिलवाया था, श्री नरोतम ठाकुर और उनकी टीम ने जी एस एल यू पंजाब से तालमेल बिठाकर उसे बढाकर 5400 करवाया इसलिये वो  बधाई के पात्र हैं।
श्री संजीव ठाकुर ने कहा अपने जिले कि ओर से कुछ मागों को हाउस के समक्ष रखा: 
Øपी जी टी पद्नाम बद्ला जाये।Øसभी स्कूलों में Vice-Principals के पद सुज्रित किये जायें।Øराजकीय वरिश्ठ माध्यामिक पाठशालाओं में हैड्मास्टर नियुक्त नहीं होने चहिये।ØLecturer से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति Numerical Strength के आधार पर होनी चहिये।Øप्रधानाचार्य से उप-शिक्षा निदेशक पदोन्नति के लिये अभी भी 60:40 अनुपात है उसे बद्ला जाये।Øयूजीसी के नियमों को पूरा करने वाले प्रवक्ताओं को 25% कोटा कालेज में पदोन्नति के लिये दिया जाये ।
ØContract व पैरा Lecturers को 20 अर्जित अवकाश दिये जायें।
ØCommissioned Contract Lecturers को छठी से दसवीं कक्षायें न दी जायें।
Øप्राधानाचार्य की सीधी भर्ती का विरोध किया जाये।Øसभी प्रवक्ताओं की Confirmation होनी चाहिये।Øसभी जिलों में एक टीचर होम बनाया जाना चाहिये।
Øसभी प्रकार के भत्तों को जारी करने के लिये सरकार पर दवाब बनाना चाहिये।
Øवोकशनल प्रवक्ताओं को कोटा दिये जाने का विरोध किया जाना चाहिये ।
Ø50% परिणाम की शर्त हटाई जानी चाहिये।
Øस्कूलों में प्रधानाचार्यों और इससे ऊपर के पदों पर पुनर्नियुक्ति को शीघ्र ही समाप्त किया जाए।


 श्री अजय मनकोटिया जिला कांगडा के प्रधान ने श्री नरोतम ठाकुर और उनकी कार्यकारिणी को बधाई दी।
श्री अजय मनकोटिया ने कहा
üRecruitment and Promotion(R & P) नियमों को बदला जाये।
     प्रव्क्ताओं कि संख्या के आधार पर पदोन्नति  अनुपात 94:06 किया जाये।
üपदोन्नति के अवसर बढाये जायें।üVice-Principals के पद सुज्रित किये जायें।üहिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ का सविंधान बद्ला जाये।
üपरिणाम की शर्त हटाई जानी चाहिये।
üवोकशनल प्रवक्ताओं को कोटा दिये जाने का विरोध किया जाना चाहिये ।
üपैरा प्रवक्ताओं को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सभी प्रकार के कार्यों में शामिल किया जाये।


 श्री अशोक ठाकुर जिला मन्डी के प्रधान ने अपने भाषण में श्री नरोतम ठाकुर और उनकी नई कार्यकारिणी को बधाई दी। श्री अशोक ठाकुर ने कहा:
@Commissioned Contract Lecturers को वेतन 14500/- कि जगह 16290/- मिलना चाहिये।@Commissioned Contract Lecturers को वेतन के साथ D.A. भी मिलना चाहिये।@Contract Lecturers को वार्षिक वेतन बढ़ोतरी  के लिए बीएड की शर्त को हटाया जाए।@Commissioned Contract Lecturers की जब सर्विस बुक बनाई जाती है तो छुटियां भी नियमित प्रवक्ताओं के बराबर मिलनी चाहिये।
@Commissioned Contract Lecturers व पैरा प्रवक्ताओं को पढाने के लिये छ्ठी से दसवीं कक्षा ना दी जाये।@पैरा प्रवक्ताओं को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सभी प्रकार के कार्यों में शामिल किया जाये।@पैरा प्रवक्ताओं को नियमित करने के प्रक्रिया को शुरू किया जाये।@पी जी टी पद्नाम बद्ला जाये नहीं तो Lecturer Cadre एक दिन Dying Cadre बन जायेगा।@स्कूलों में एमफिल और पीएचडी कर चुके प्रवक्ताओं को विशेष वेतन बढ़ोतरी दी जाए।@Science Lecturers को प्रायोगिक भत्ता दिया जाये ।@प्रवक्ताओं की Adjustment न लगाई जाये।@महिला प्रवक्ताओं को 20 आक्समिक अवकाश दिये जायें।@स्कूलों में प्रधानाचार्यों और इससे ऊपर के पदों पर पुनर्नियुक्ति को शीघ्र ही समाप्त किया जाए।@यूजीसी के नियमों को पूरा करने वाले प्रवक्ताओं को आंध्र प्रदेश के आधार् पर कालेज में पदोन्नति देने की मांग की है।

श्री रमेश शर्मा जिला चम्बा के प्रधान ने अपने भाषण में श्री नरोतम ठाकुर और उनकी नई कार्यकारिणी को बधाई दी।
श्री रमेश शर्मा  ने कहा:
Q पी जी टी पद्नाम किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं है।
Q सभी जिलों में Science Consultant की Post होनी चाहिये।
Q पंजाब की तर्ज पर 4-9-14 के टाइम स्केल और बढ़ी हुआ ग्रेड पे लागू किए जाना चाहिये।
Q प्राधानाचार्य की सीधी भर्ती का विरोध किया जाये।
Q सिर्फ योग्यता रखने वाले वोकशनल प्रवक्ताओं को कोटा दिया जाना चाहिये।
Q सभी स्कूलों में Vice-Principals के पद सुज्रित किये जायें।
Q Contract Lecturers को नियमित करते समय भरती के समय के नियम लागू होने चाहिये ना कि वर्तमान् समय के नियम लागू होने चाहिये।QContract Lecturers को भी सिंगल टाईम हस्ताक्षर करने का अधिकार मिलना चाहिये।

श्री नरेश वर्मा जिला सोलन प्रधान ने श्री नरोतम ठाकुर और उनकी नई कार्यकारिणी बनाने और जी एस एल यू पंजाब से मिलकर पंजाब सरकार से 5400 ग्रेड पे दिलवने के लिये को बधाई दीश्री नरेश वर्मा जिला सोलन् के प्रधान ने कहा:
@टाईम सकेल 4-9-14,नया ग्रेड् पे व दूसरे भत्तों को लागू करवाने के लिये दूसरे विभगों के संघों से तालमेल बिठाकर एक joint front बनाया जाये,ताकि सरकार के उपर दवाब बनया जा सके।
@ यूजीसी के नियमों को पूरा करने वाले प्रवक्ताओं को 25% कोटा कालेज में पदोन्नति के लिये दिया जाये ।
 @प्राधानाचार्य की सीधी भर्ती पर विचार विमर्श के बाद ही कोइ फैसला  लिया जाये।  
@Commissioned Contract Lecturers व पैरा प्रवक्ताओं को नियमित प्रवक्ताओं के बराबर् छुटियां मिलनी चाहिये।
@पी जी टी पद्नाम किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं है
@सभी स्कूलों में Vice-Principals के पद सुज्रित किये जायें,जो की प्रवक्तओं से ही भरे जायें।
@Lecturer से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति Numerical Strength के आधार पर होनी चहिये।
@केवल Post Graduate वोकशनल प्रवक्ताओं को कोटा दिया जाये ।
 @स्कूलों में प्रधानाचार्यों की पुनर्नियुक्ति को शीघ्र ही समाप्त किया जाए।
@Science Lecturers को प्रायोगिक भत्ता दिलवाया जाये,जो की सरकार ने माना है।@M.Phil. और Ph.D. कर चुके लेक्चरर को विशेष वेतन बढ़ोतरी दी जाए। @Commissioned Contract Lecturers के संघ से बातचीत करके एच पी एस एल ए में शामिल करवाया जाये। @Contract Lecturers को भी वितिय लाभ मिलना चाहिये@Contract Lecturers का Retrenched Period भी उनकी सेवा में शामिल किया जाये।@डीपीसी एक् पैनल बनाये ताकि पदोन्नति जल्दी कि जा सके।@टीचर डायेरी का विरोध किया जाये। @50% परिणाम की शर्त हटाई जानी चाहिये।


श्री भीम कटोच जिला कुल्लू ने श्री नरोतम ठाकुर और उनकी कार्यकारिणी को बधाई दी।
श्री भीम कटोच ने कहा:
Ø50% परिणाम की शर्त हटाई जानी चाहिये।
Ø सभी जिलों में Science Consultant की Post होनी चाहिये ।
Ø Commissioned Contract Lecturers को छठी से दसवीं कक्षायें पढवाये जने क विरोध किया जाये ।
Ø Science Lecturers को प्रायोगिक भत्ता दिलवाया जाये ।
Ø Commissioned Contract Lecturers को तीन साल बाद नियमित किया जाये।
Ø एमफिल और पीएचडी कर चुके लेक्चरर को विशेष वेतन बढ़ोतरी दी जाए।
ØScience Lecturers को प्रायोगिक भत्ता दिलवाया जाये,जो की सरकार ने माना है।
Ø हाउस में किसी पर् भी व्यक्तिगत टिप्पणी ना की जाये।
ØScience Lecturers को प्रायोगिक भत्ता दिलवाया जाये



श्री सतीश कुमार जिला बिलासपुर के प्रधान ने श्री नरोतम ठाकुर और उनकी नई कार्यकारिणी बनने पर बधाई दी श्री सतीश कुमार ने बताया की उन्होने 4 दिसम्बर को बिलासपुर जिला की बैठक आयोजित की जिसमें से जो मुद्दे सामने आये उनको आपके समक्ष रख रहा हूं:
üContract Lecturers को B.Ed. की शर्त से छूट दी जायें।
üCommissioned Contract Lecturers को पूरे लाभ दिये जायें।
üसभी जिलों में Science Consultant की Post होनी चाहिये।üScience Lecturers को प्रायोगिक भत्ता दिलवाया जायेüएमफिल और पीएचडी कर चुके लेक्चरर को विशेष वेतन बढ़ोतरी दी जाए।üवोकेशनल प्रवक्ताओं को कोटा दिये जाने का विरोध किया जाये ।üपी जी टी पदनाम बदलकर लेक्चरर किया जाये,पी जी टी üपद्नाम Lecturer Cadre को कमजोर बन देगा।üस्कूलों में प्रधानाचार्यों और इससे ऊपर के पदों पर पुनर्नियुक्ति को शीघ्र ही समाप्त किया जाए।üप्राधानाचार्य की सीधी भर्ती पर सोच समझ कर कोई निर्णय लिया जाये।üRecruitment and Promotion (R & P) नियमों को बदला जाये।और 100% प्रवक्ताओं से ही प्राधानचार्य बनाये जायें।üDemand Charter को जल्द से जल्द सरकार् के सामने रखा जाये।


श्री नरोत्तम ठाकुर अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि HPSLA प्रवक्ताओं के हित के लिये प्रभावशाली तरीके से काम कर रही है।
üहमने जी एस एल यू पंजाब से मिलकर पंजाब सरकार से 5400 ग्रेड पे दिलवने में सफलता हासिल की।
üहम शिक्षा मंत्री से भी मिले और उन्होने Commissioned Contract Lecturers को अवकाश बढाने और सी पी एफ शुरू करने पर अपनी सहमती जतायी। शिक्षा मंत्री ने प्रधानाचार्यों और इससे ऊपर के पदों पर पुनर्नियुक्ति को शीघ्र ही समाप्त करने पर भी अपनी सहमती जतायी।
üस्कूलों में एमफिल और पीएचडी कर चुके लेक्चरर को विशेष वेतन बढ़ोतरी दिलवाने के लिये प्रयास किये जायेंगे।
üCommissioned Contract Lecturers व पैरा प्रवक्ताओं की जायेज़ मांगों को आगे रखा जायेगा
üScience Lecturers को प्रायोगिक भत्ता दिलवाया जायेगा जो सकार पहले भी मान चुकी है ।
üजब JBT से TGT ,TGT से Lecturer बन सकते हैं तो Lecturer से Asstt. Professor क्यों नहीं बनने दिया जाता है। यूजीसी के नियमों को पूरा करने वाले प्रवक्ताओं को 25% कोटा कालेज में पदोन्नति के लिये दिलवाने के लिये आन्ध्र प्रदेश के तर्ज पर लदाई लडी जायेगी।
üContract Lecturers को B.Ed. की शर्त से छूट जल्दी ही दिल्वा दी जायेगी।
üHPSLA का सविंधान विचार विमर्श के बाद ही बद्ला जायेगा।
üजहां तक HPSLA का कार्यकाल तीन साल से दो साल करने कि बात इस पर मुझे कोई समसया नहीं है,परंतु इस बार सदस्यता तीन साल के लिये पेह्ले ही ली जा चुकी है और एक साल की सदस्यता वापिस करना बहुत लम्बी प्रकिया हो जयेगी।इस पर अगले चुनाव से पहले ही कोई फैसला लिया जा सकता है।
üजल्दी ही  Demand Charter तैयार कर लिया जायेगा 
üDemand Charter को सरकार के समक्ष रखा जायेगा और  मांगें मनवाने के लिये सरकार पर दवाब बनाया जायेगा।
JAI HPSLA!


श्री कृष्ण चंद मुख्य सलाहकार ने बताया कि
इस पहली बैठक में लगभग 200 कार्यकर्ताओं
ने भाग लिया और उन्होने उना जिला के प्रधान श्री कमल कुमार का धन्यावाद किया जिन्होंने इस बैठक को बहुत अच्छी सुभिधाओं के साथ आयोजित किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का भी धन्यावाद किया जिन्होने इस बैठक में भाग लिया।
JAI HPSLA




REPORT PREPARED BY NARESH THAKUR
WEB SECREATRY HPSLA
PHOTOS TAKEN BY GOPI CHAND
SR. VICE PRESIDENT HPSLA






Read More ->>

राज्य कार्यकारिणी की पहली बैठक

हाउस फुल
Read More ->>

राज्य कार्यकारिणी की पहली बैठक

श्री सुशील् शर्मा ने प्रदेश प्रवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरोत्तम ठाकुर को शपथ दिलाई।
Read More ->>

राज्य कार्यकारिणी की पहली बैठक

श्री कमल कुमार प्रधान उना ने प्रवक्ता संघ  के प्रधान श्री नरोत्तम ठाकुर के उना पधारने पर फूलों का गुलदस्ता भेंट किया
Read More ->>



*CLICK HERE FOR MORE UPDATES*